सभी विद्यालय को सूचित किया जाता है कि दिनांक- 16.08.2023 से शैक्षिक सत्र 2023-24 में नए नामांकित एवं छूटे हुए छात्र-छात्राओं के आँकड़ों की इन्ट्री की सुविधा प्रदान कर दिया गया हैं ! अभीतक जिलों में जितने भी नये नामांकित एवं छूटे हुए छात्र-छात्राएं हैं, उनकी इन्द्री मेधासॉफ्ट (MedhaSoft) पोर्टल में दिनांक- 30.09.2023 तक अनिवार्य रूप से कर ली जाय।
ट्रांसफर सर्टिफिकेट का पेज खोल दिया गया है जो विद्यार्थी अभी सत्र 2022-23 में आपके विद्यालय में नामांकित या उपस्थित नहीं, आप कारण दर्ज करके छात्र को मेधासॉफ्ट पोर्टल से हटा सकते हैं।
सभी विद्यालय कृपया सुनिश्चित करें कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को दिया गया खाता संख्या आधार संख्या से जुड़ा होना चाहिए। बिना आधार लिंक के खाता संख्या केंद्र सरकार के हिस्से का भुगतान 60% खाते में जमा नहीं होगा।
शैक्षणिक वर्ष (2022-2023) सभी विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि वे विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति मेधसॉफ्ट पोर्टल पर दर्ज करायें।
सभी ब्लॉक और स्कूल को सूचित किया जाता है कि कृपया विद्यार्थी के उपस्थिति(Attendance) के लिए यह पर क्लिक कर के (MedhaSoft Mobile Apps) एप्लिकेशन को डाउनलोड करे |
सभी विद्यालय को सूचित किया जाता है कि कक्षा 1 से 12 तक की सभी पाठ्य-पुस्तकें, पूरक सामग्री और वीडियो अब (bepclots.bihar.gov.in) तथा (e-LOTS Apps) एंड्रॉयड मोबाइल ऐप्प पर उपलब्ध हैं।सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि इसका अधिकाधिक उपयोग करें और अपनी पढ़ाई जारी रखें।
शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न छात्रों से संबंधित योजनाओं का पैसा केवल विद्यार्थी या उसके पिता या उसकी माता के खाते में ही प्रदान किया जाएगा। माता या पिता के नहीं रहने पर ही विद्यालय में नामित अभिभावक के खाते में पैसा दिया जाएगा। और यह खाते केवल बिहार राज्य में स्थित बैंक शाखा से संबंधित होना चाहिए।